मथुरा: शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. रैली सीएमओ ऑफिस से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी.
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमओ ऑफिस से सघन पल्स पोलियो रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
- रैली में पोलियो के लिए लोगों को नारों के साथ जागरूक किया जा रहा था.
- रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो ड्रॉप के महत्व को समझाया जा रहा है.
- एसीएमओ राजीव गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर से सघन पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है.
- सभी लोगों से अपील की जा रही है कि रविवार के दिन लोग पोलियों बूथ पर आकर अपने पांच साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएं.
- एसीएमओ ने बताया कि रविवार के बाद घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों पिलाया जाएगा.