मथुरा: 28 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मथुरा में कार्यक्रम प्रस्तावित है. रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल वृंदावन में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. कमिश्नर अनिल कुमार समेत प्रशासन के आलाधिकारियों ने रामकृष्ण मिशन में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन
नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का उद्घाटन करने आ रहे राष्ट्रपति के स्वागत में कोई कोर कसर न रह जाए, इसको लेकर हॉस्पिटल प्रबंधन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल प्रबंधन जहां सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है, वहीं जिला प्रशासन आवश्यक कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में लगा हुआ है .अस्पताल में जल्द से जल्द तैयारियां पूरी की जा रही हैं. कमिश्नर अनिल कुमार के साथ आलाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.