ETV Bharat / state

नंद गांव में लट्ठमार होली खेलने की तैयारी, गोस्वामी समाज पर पुष्प और गुलाल वर्षा के साथ होली की शुरुआत

मथुरा के नंद गांव में शनिवार को दोपहर बाद बड़े हर्षोल्लास के साथ लट्ठमार होली खेलने की तैयारी है. नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के बाद नंदगांव बरसाना के गोस्वामी समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा और रंग-बिरंगे गुलालों की बौछार की जाएगी. नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के दौरान सतरंगी परिवेश में होली का नजारा देखने लायक होगा.

etv bharat
नंद गांव में लट्ठमार होली
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 2:22 PM IST

मथुरा: नंद गांव में शनिवार को दोपहर बाद बड़े हर्षोल्लास के साथ लट्ठमार होली खेलने की तैयारी है. नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के बाद नंदगांव बरसाना के गोस्वामी समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा और रंग-बिरंगे गुलालो की बौछार की जाएगी. नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के दौरान सतरंगी परिवेश में होली का नजारा देखने लायक होगा. नंदगांव की रंगीली गलियों में राधा की सखियां बरसाना के ग्वाला का स्वागत करेंगी. इसके बाद नंद चौक पर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिलेगा.

बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखियों के रूप में आज नंदगांव पहुंचेंगे. नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद ग्वाला की टोलियां रंगीली गलियों में पहुंचेंगे और नंद चौक पर लट्ठमार होली खेली जाएगी. इसके साथ ही गोपियों के साथ प्रेम-भाव की लट्ठमार होली खेली जाएगी. कहा जाता है कि इस नजारे को देखने के लिए स्वर्गलोक से देवी-देवता किसी न किसी रूप में धरती लोक पर पधारते हैं और लट्ठमार होली का आनंद लेते हैं.

बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धारण किए हुए धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते है. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं. रंगीली गलियों में हुरियारिन भव्य स्वागत किया जाता है. इसके बाद हुरियारिन प्रेम-भाव की लाठियां बरसाती है.

यह होली खेलने के लिए नंदगांव के सखा भी कृष्ण रुपी भेष में पहुंचते हैं. दूसरे दिन बरसाना के हुरियारे राधारानी की सखियों के रूप में अपना फगुआ मांगने के लिए नंदगांव पहुंचते हैं. इस नजारे को देखने के लिए दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- बरसाना में लट्ठमार होली आज, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नंदगांव कस्बे में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. नंदगांव कस्बे के सभी चौराहों और गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से खोया-पाया केंद्र भी बनाया गया है.

नंद गांव के शेरगढ़ रोड पर पांच जगह वाहन पार्किंग बनाई गई है. बैरिकेडिंग लगाकर लोगों के आवाजाही की सुविधा की गई है. नंद चौक पर दोपहर बाद नंद गांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: नंद गांव में शनिवार को दोपहर बाद बड़े हर्षोल्लास के साथ लट्ठमार होली खेलने की तैयारी है. नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के बाद नंदगांव बरसाना के गोस्वामी समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा और रंग-बिरंगे गुलालो की बौछार की जाएगी. नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के दौरान सतरंगी परिवेश में होली का नजारा देखने लायक होगा. नंदगांव की रंगीली गलियों में राधा की सखियां बरसाना के ग्वाला का स्वागत करेंगी. इसके बाद नंद चौक पर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिलेगा.

बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखियों के रूप में आज नंदगांव पहुंचेंगे. नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद ग्वाला की टोलियां रंगीली गलियों में पहुंचेंगे और नंद चौक पर लट्ठमार होली खेली जाएगी. इसके साथ ही गोपियों के साथ प्रेम-भाव की लट्ठमार होली खेली जाएगी. कहा जाता है कि इस नजारे को देखने के लिए स्वर्गलोक से देवी-देवता किसी न किसी रूप में धरती लोक पर पधारते हैं और लट्ठमार होली का आनंद लेते हैं.

बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धारण किए हुए धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते है. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं. रंगीली गलियों में हुरियारिन भव्य स्वागत किया जाता है. इसके बाद हुरियारिन प्रेम-भाव की लाठियां बरसाती है.

यह होली खेलने के लिए नंदगांव के सखा भी कृष्ण रुपी भेष में पहुंचते हैं. दूसरे दिन बरसाना के हुरियारे राधारानी की सखियों के रूप में अपना फगुआ मांगने के लिए नंदगांव पहुंचते हैं. इस नजारे को देखने के लिए दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- बरसाना में लट्ठमार होली आज, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नंदगांव कस्बे में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. नंदगांव कस्बे के सभी चौराहों और गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से खोया-पाया केंद्र भी बनाया गया है.

नंद गांव के शेरगढ़ रोड पर पांच जगह वाहन पार्किंग बनाई गई है. बैरिकेडिंग लगाकर लोगों के आवाजाही की सुविधा की गई है. नंद चौक पर दोपहर बाद नंद गांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.