मथुरा : जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अजय नगर में भरी पंचायत में एक गर्भवती महिला के साथ दबंगों ने मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कमेटी के पैसों में दी गई गारंटी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान दबंगों ने गर्भवती महिला और उसके पति के साथ मारपीट की. यह घटना पंचायत के दौरान हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा था.
अजय नगर के रहने वाले धर्मेंद्र ने आवश्यकता पड़ने पर अपनी कमेटी उठाई थी, जिसमें पड़ोस की महिला ने गारंटी दी. आरोप है कि धर्मेंद्र उक्त कमेटी की किस्त समय-समय पर भर रहा था. इसके बावजूद दबंगों ने इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू कर दी. समाधान को लेकर समाज के लोगों ने एक पंचायत बुलाई. इसी दौरान धर्मेंद्र और अजय नगर के ही रहने वाले अंकित, विमल, जग्गो धर्मेंद्र के साथ कहासुनी करने लगे, जिस का विरोध करने पर आरोपियों ने धर्मेंद्र और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों का आरोप- जबरन की जा रही चकबंदी, पुलिस ने की मारपीट
फिलहाल पुलिस द्वारा पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर कर रही है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र ने कमेटी उठाई थी, जिस की गारंटी पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला ने दी थी. धर्मेंद्र समय-समय पर उठाई गई कमेटी की किस्त भी भर रहा था, लेकिन गारंटी देने वाली महिला और उसके परिजनों द्वारा लगातार इसी बात को लेकर कहासुनी की जा रही थी, जिसके लिए समाज के लोगों द्वारा एक पंचायत बुलाई गई. पंचायत में एक बार फिर से महिला के परिजन विवाद खड़ा करने लगे. इसका विरोध करने पर दबंगों ने धर्मेंद्र और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ को लाठी-डंडों से मारपीट की.