ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी में लू से ऐसे करें बचाव, आप भी आजमाएं ये तरीके - health

गर्मी का मौसम आते ही स्किन प्रॉब्लम और हीट स्ट्रोक जैसे खतरे बढ़ जाते हैं. ऐसे में कुछ सावधानियां बरत कर लू और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है.

जाने बढ़ती गर्मी में लू से कैसे बचें.
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:19 AM IST

मथुरा: गर्मी आते ही कई तरह की समस्याएं भी हमारे सामने आ जाती हैं. गर्मी के दौरान लू लगने और स्किन प्रॉब्लम का खतरा बढ़ जाता है. इन समस्याओं से कैसे बचें, यह सवाल हम सबके दिमाग में आता है. तो आइए जानते हैं कि कैसे हम इन समस्याओं से बच सकते हैं.

जाने बढ़ती गर्मी में लू से कैसे बचें.

इन बातों पर दें ध्यान

  • तेज धूप में बाहर जाने से बचें, नंगे पैर धूप में ना निकले.
  • घर से बाहर पूरे और ढीले कपड़े पहन कर निकलें ताकि हवा लगती रहे.
  • ज्यादा टाइट और गहरे रंग के कपड़े ना पहनें. सूती कपड़े पहनें. सिंथेटिक और नायलॉन के कपड़े पहनने से बचें.
  • खाली पेट बाहर ना जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें.
  • धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें.
  • धूप में चश्मा पहन कर जाएं और चेहरे को कपड़े से ढक कर निकलें.
  • घर से ठंडा पानी या शरबत पीकर निकलें. पानी की बोतल भी साथ रखें.
  • बहुत ज्यादा पसीना आए तो फौरन ठंडा पानी ना पीएं.
  • बाजार से कटे हुए फल ना खरीदें.

'जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम यानी शरीर का तापमान कंट्रोल करने वाला सिस्टम शरीर को ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है, तो शरीर में गर्मी भर जाती है और पानी किसी ना किसी रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है. इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है'.
डॉ. आशुतोष, चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

मथुरा: गर्मी आते ही कई तरह की समस्याएं भी हमारे सामने आ जाती हैं. गर्मी के दौरान लू लगने और स्किन प्रॉब्लम का खतरा बढ़ जाता है. इन समस्याओं से कैसे बचें, यह सवाल हम सबके दिमाग में आता है. तो आइए जानते हैं कि कैसे हम इन समस्याओं से बच सकते हैं.

जाने बढ़ती गर्मी में लू से कैसे बचें.

इन बातों पर दें ध्यान

  • तेज धूप में बाहर जाने से बचें, नंगे पैर धूप में ना निकले.
  • घर से बाहर पूरे और ढीले कपड़े पहन कर निकलें ताकि हवा लगती रहे.
  • ज्यादा टाइट और गहरे रंग के कपड़े ना पहनें. सूती कपड़े पहनें. सिंथेटिक और नायलॉन के कपड़े पहनने से बचें.
  • खाली पेट बाहर ना जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें.
  • धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें.
  • धूप में चश्मा पहन कर जाएं और चेहरे को कपड़े से ढक कर निकलें.
  • घर से ठंडा पानी या शरबत पीकर निकलें. पानी की बोतल भी साथ रखें.
  • बहुत ज्यादा पसीना आए तो फौरन ठंडा पानी ना पीएं.
  • बाजार से कटे हुए फल ना खरीदें.

'जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम यानी शरीर का तापमान कंट्रोल करने वाला सिस्टम शरीर को ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है, तो शरीर में गर्मी भर जाती है और पानी किसी ना किसी रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है. इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है'.
डॉ. आशुतोष, चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Intro:गर्मियां जोरों पर है जाहिर है इस सीजन की समस्या भी हमारे सामने हैं। गर्मियों के दौरान लू लगने और स्किन की प्रॉब्लम सबसे कॉमन होती है। इन समस्याओं से कैसे निपटें यह सवाल हमारे दिमाग में अक्सर घूमता रहता है। गर्मी के मौसम में गर्म हवा के थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर धूप में घूमने वालों खिलाड़ी ,बच्चे ,बूढ़े और बीमारों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है ।लू लगने पर इसके इलाज से बेहतर है हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है।


Body:कुछ सावधानियां बरत कर लूं और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। तेज गर्म हवाओं में बाहर जाने से बचें ,नंगे बदन और नंगे पैर धूप में ना निकले, घर से बाहर पूरे और ढीले कपड़े पहन कर निकले ताकि उन्हें हवा लगती रहे, ज्यादा टाइट और गहरे रंग के कपड़े ना पहने सूती कपड़े पहने, सिंथेटिक नायलान और पॉलिस्टर के कपड़े ना पहने, खाली पेट बाहर ना जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें, धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें इसके अलावा से गीला या सादा कपड़ा रख कर चलें ,चश्मा पहन कर जाएं चेहरे को कपड़े से ढक ले ,घर से पानी या ठंडा शरबत पीकर निकले जैसे आम पना,शिकंजी, खस शरबत आदि ।साथ में भी पानी लेकर चले बहुत ज्यादा पसीना आए तो फौरन ठंडा पानी ना पिए सादा पानी भी धीरे-धीरे करके पिए । शरीर को ठंडा रखें बाजार से कटे हुए फल ना ले।


Conclusion:लू लगने पर शरीर का तापमान एकदम बहुत बढ़ जाता है ।गर्मी की वजह से शरीर में पानी और नमक की ज्यादा कमी होने पर लू लगने की आशंका होती है ।तेज धूप और गर्मी में नंगे बदन रहने वालों ,बिना छाते या सिर को बिना ढके धूप में घूमने वालों, टीन से बने घरों में रहने वालों,तेज आग के सामने काम करने वालों, खेतों में काम करने वालों, खुली धूप में आने-जाने व काम करने वालों ,बच्चों ,बुजुर्गों और ज्यादा एक्सरसाइज करने वालों और कम पानी पीने वालों को अक्सर लू लग जाती है ।जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम यानी शरीर का तापमान कंट्रोल करने वाला सिस्टम शरीर को ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है तो शरीर में गर्मी भर जाती है ,और पानी किसी ना किसी रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है ।इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है।
बाइट- डॉ आशुतोष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.