ETV Bharat / state

ईद की नमाज अदा कर कोरोना महामारी से निजात के लिए मांगी दुआ - मथुरा खबर

मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर देश और दुनिया को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ की. ईद-उल-फितर के मौके पर मथुरा में लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की.

ईद-उल-फितर
ईद-उल-फितर
author img

By

Published : May 14, 2021, 3:59 PM IST

मथुरा: कोरोना महामारी के चलते मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को ईद की नमाज घरों में ही अदा की. वहीं बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने मोहल्ले में खड़े होकर एक दूसरे के गले मिले और ईद-उल-फितर की बधाईयां दी. इस बीच कुछ लोग ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा किया. लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह ताला से देश और दुनिया को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ की. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की गई.

ईद-उल-फितर की दी बधाई
ईद-उल-फितर की दी बधाई.
नूरी मस्जिद के इमाम ने दी जानकारी

मथुरा के सदस बाजार स्थित नूरी मस्जिद के इमाम मुस्तजार अली कादरी ने बताया कि मस्जिद में ईद की नमाज कोरोना महामारी के चलते चंद लोगों के साथ आदा की गई. इस दौरान गाइडलाइन का पालन किया गया. हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोगों के लिए दुआ की गई है. उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला इस महामारी से दुनिया के लोगों को बचाएं. उन्होंने बताया कि ईद के मौके पर लोगों की भीड़ मस्जिदों में एकत्रित न हो इसलिए मस्जिदों में ताले लगा दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट जेल में बदमाश मुकीम काला की गोली मारकर हत्या, दो और ढेर

कोरोना महामारी के चलते शासन-प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि वह भारी संख्या में भीड़ एकत्रित कर मस्जिदों में ईद की नमाज न अदा करें. इसका पालन करते हुए सभी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा घरों में ही रहकर नमाज अदा की गई और अल्लाह ताला से इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात दिलाने की दुआ मांगी गई.

-इमाम मुस्तजार अली, कादरी

मथुरा: कोरोना महामारी के चलते मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को ईद की नमाज घरों में ही अदा की. वहीं बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने मोहल्ले में खड़े होकर एक दूसरे के गले मिले और ईद-उल-फितर की बधाईयां दी. इस बीच कुछ लोग ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा किया. लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह ताला से देश और दुनिया को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ की. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की गई.

ईद-उल-फितर की दी बधाई
ईद-उल-फितर की दी बधाई.
नूरी मस्जिद के इमाम ने दी जानकारी

मथुरा के सदस बाजार स्थित नूरी मस्जिद के इमाम मुस्तजार अली कादरी ने बताया कि मस्जिद में ईद की नमाज कोरोना महामारी के चलते चंद लोगों के साथ आदा की गई. इस दौरान गाइडलाइन का पालन किया गया. हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोगों के लिए दुआ की गई है. उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला इस महामारी से दुनिया के लोगों को बचाएं. उन्होंने बताया कि ईद के मौके पर लोगों की भीड़ मस्जिदों में एकत्रित न हो इसलिए मस्जिदों में ताले लगा दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट जेल में बदमाश मुकीम काला की गोली मारकर हत्या, दो और ढेर

कोरोना महामारी के चलते शासन-प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि वह भारी संख्या में भीड़ एकत्रित कर मस्जिदों में ईद की नमाज न अदा करें. इसका पालन करते हुए सभी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा घरों में ही रहकर नमाज अदा की गई और अल्लाह ताला से इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात दिलाने की दुआ मांगी गई.

-इमाम मुस्तजार अली, कादरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.