ETV Bharat / state

दिनदहाड़े हुई प्रधान की हत्या के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी - बुलंदशहर की दर्दनाक घटना

यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, मैदान में उतरकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने को नित्य नए उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी कुछ दिन पहले दिनदहाड़े हुई कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के प्रस्तावक व पैगांव के प्रधान रामवीर की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दिया.

Mathura latest news  etv bharat up news  दिनदहाड़े हुई प्रधान की हत्या  RLD President Jayant Chaudhary  रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी  Pradhan killed in Mathura  यूपी विधानसभा चुनाव  कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी  प्रधान रामवीर की हत्या  रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी  सीबीआई जांच की मांग  बुलंदशहर की दर्दनाक घटना  हाथरस की घटना
Mathura latest news etv bharat up news दिनदहाड़े हुई प्रधान की हत्या RLD President Jayant Chaudhary रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी Pradhan killed in Mathura यूपी विधानसभा चुनाव कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी प्रधान रामवीर की हत्या रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी सीबीआई जांच की मांग बुलंदशहर की दर्दनाक घटना हाथरस की घटना
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 12:28 PM IST

मथुरा: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, मैदान में उतरकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने को नित्य नए उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी कुछ दिन पहले दिनदहाड़े हुई कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के प्रस्तावक व पैगांव के प्रधान रामवीर की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पीड़ित परिवार की मांग है कि सीबीआई जांच हो और मैं इनका समर्थन करता हूं.

उन्होंने पैगांव के प्रधान की दिनदहाड़े हुई हत्या के बारे में कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है. भीड़ के बीचों बीच किसी व्यक्ति के सिर पर गोली दाग देना कोई छोटी घटना नहीं है. इस घटना ने सूबे की योगी सरकार के कानून-व्यवस्था की सच्चाई को सबके सामने ला दिया है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि किलर प्रोफेशनल था, जो सूत्रों और घरवालों से जानकारियां मिल रही हैं. घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी चोरी की थी, जो अलवर से चुराई गई थी. ऐसे में मृतक के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, जिसका हम भी समर्थन कर रहे हैं.

प्रधान की हत्या के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जयंत चौधरी

'प्रदेश में बदहाल है कानून-व्यवस्था'

वहीं, जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर आपका क्या सोचना है तो उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. बुलंदशहर की भी बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है. जिस तरह हाथरस में रातों-रात साजिश के तहत बिटिया की अंतिम क्रिया कर दी गई. वहां पर भी परिवारवालों की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Ground Report: मिनी छपरौली किसे बनाएगी अपना 'चौधरी', जानें फतेहपुर सीकरी का जातीय समीकरण

इस तरह के अपराधों को रोकना है तो कहीं न कहीं समय पर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन की जरूरत है, ताकि समय पर केस खुल जाए और उसे सजा हो सके. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अभी हम पैगांव में खड़े हुए हैं यहां के प्रधान के साथ बहुत बड़ी घटना हुई है और भय का माहौल है. परिवार की जो मांग है मैं उनके साथ हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, मैदान में उतरकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने को नित्य नए उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी कुछ दिन पहले दिनदहाड़े हुई कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के प्रस्तावक व पैगांव के प्रधान रामवीर की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पीड़ित परिवार की मांग है कि सीबीआई जांच हो और मैं इनका समर्थन करता हूं.

उन्होंने पैगांव के प्रधान की दिनदहाड़े हुई हत्या के बारे में कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है. भीड़ के बीचों बीच किसी व्यक्ति के सिर पर गोली दाग देना कोई छोटी घटना नहीं है. इस घटना ने सूबे की योगी सरकार के कानून-व्यवस्था की सच्चाई को सबके सामने ला दिया है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि किलर प्रोफेशनल था, जो सूत्रों और घरवालों से जानकारियां मिल रही हैं. घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी चोरी की थी, जो अलवर से चुराई गई थी. ऐसे में मृतक के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, जिसका हम भी समर्थन कर रहे हैं.

प्रधान की हत्या के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जयंत चौधरी

'प्रदेश में बदहाल है कानून-व्यवस्था'

वहीं, जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर आपका क्या सोचना है तो उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. बुलंदशहर की भी बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है. जिस तरह हाथरस में रातों-रात साजिश के तहत बिटिया की अंतिम क्रिया कर दी गई. वहां पर भी परिवारवालों की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Ground Report: मिनी छपरौली किसे बनाएगी अपना 'चौधरी', जानें फतेहपुर सीकरी का जातीय समीकरण

इस तरह के अपराधों को रोकना है तो कहीं न कहीं समय पर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन की जरूरत है, ताकि समय पर केस खुल जाए और उसे सजा हो सके. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अभी हम पैगांव में खड़े हुए हैं यहां के प्रधान के साथ बहुत बड़ी घटना हुई है और भय का माहौल है. परिवार की जो मांग है मैं उनके साथ हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.