मथुरा: रविवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वृंदावन में विकास कार्यो का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 के दौरान लंबी प्रतीक्षा के बाद कड़े अनुशासन के बीच प्रमुख मंदिर खुलने वाले हैं.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 8 तारीख से मंदिर भी खुलेंगें. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए कुंज गलियों में चल रहे विकास कार्य जल्द पूरे करने के आदेश दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संकट के समय में बिजली पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्या न हो, उसके लिए केंद्र सरकार समुचित व्यवस्था कर रही है. बिजली बिल माफ करने के प्रश्न पर उर्जा मंत्री ने कहा कि जिनसे हम बिजली लेते हैं, हमें उनका भी बिल पेमेंट करना होता है.