मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके वजह से लोगों से अपील की जा रही है कि इस संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क का अधिक से अधिक प्रयोग करें और घर से बाहर निकलने से परहेज करें.
वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम कार्य कर रहे कर्मी दहशत के साए में कार्य करने को मजबूर हैं. पोस्टमार्टम कर्मियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें न तो मास्क और न ही सैनिटाइजर मुहैया कराए गया हैं. इसके वजह से उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण का भय सता रहा है.
पोस्टमार्टमकर्मी को नहीं दी गई कोई सुविधा
महामारी कोरोना वायरस का रूप पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. संक्रमण ने पूरे विश्व में दहशत बना दी है. वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है. भारत में भी इस वायरस ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसके चलते भारत सरकार ने इस संक्रमण से बचाव करने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया है.
लोगों से अपील की जा रही है कि वह मास्क का और सैनिटाइजर का अधिक से अधिक प्रयोग करें. घर से बाहर निकलने से परहेज करें. वहीं मथुरा के पोस्टमार्टम गृह पर कार्य कर रहे कर्मचारियों में भी दहशत पैदा हो गया है. पोस्टमार्टम कर्मियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग उन्हें न तो मास्क मुहैया कराई हैं और न ही सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है.
पोस्टमार्टमकर्मी ने स्वास्थ विभाग के लापरवाही को दर्शाया
इस संबंध में वह स्वास्थ्य विभाग को कई बार कह चुके हैं लेकिन, स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पोस्टमार्टम कर्मी मुकेश ने बताया कि हम डर के साए में अपना कार्य कर रहे हैं, न ही हमारे पास मास्क हैं और न ही सैनिटाइजर. हर प्रकार के शव यहां पोस्टमार्टम के लिए आ रहे हैं और उनके साथ उनके परिजन भी आ रहे हैं.