मथुरा: जिले में मंडी चौकी इंचार्ज का दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंडी चौकी इंचार्ज गाली-गलौज के साथ पिस्टल दिखा कर और लोगों को धमका रहा है. वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मंडी चौकी के इंचार्ज का वीडियो वायरल
- मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मंडी चौकी के इंचार्ज विपिन कुमार का है.
- मंडी चौकी के इंचार्ज विपिन कुमार का सरकारी पिस्टल लहराते हुए और गाली गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- मंडी चौकी के इंचार्ज का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.
- क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने बताया कि दुकानदार के ऊपर हाईवे थाने में मामला दर्ज है.
- जिसके वारंट के संबंध में चौकी इंचार्ज गश्त के दौरान दुकानदार से बात कर रहे थे.
- दुकानदार द्वारा और उसके परिवार द्वारा चौकी इंचार्ज के साथ अभद्रता की गई.
- इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना दिया और वायरल कर दिया.
- दुकानदार का कहना है कि चौकी इंचार्ज उसकी दुकान से मंगाई जैकेट ले जाते थे और उसका पैसा नहीं देते थे.
- दुकानदार के जैकेट देने से मना कर देने पर चौकी इंचार्ज आये और धमकाने के लिए अपनी सरकारी पिस्टल निकाल ली.
इसे भी पढ़ें-CAA PROTEST: मथुरा में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट
चौकी इंचार्ज गश्त के दौरान एक दुकानदार से उसके वारंट के संबंध में जानकारी कर रहे थे .उसी दौरान दुकानदार द्वारा उनके साथ अभद्रता कर दी गई और किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है.
- जगबीर सिंह, क्षेत्र अधिकारी, रिफाइनरी