मथुराः रविवार देर शाम हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मंडी चौराहे के नजदीक दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची थी. पुलिस के कार्रवाई से नाराज दुकानदार ने अपनी दुकान में आग लगा दी. घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस पर ही आरोप लगा दिया कि पुलिस ने उसकी दुकान में आग लगाई है.
नाराज दुकानदार ने लगाई आग
- हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौराहे पर एसआई विपिन कुमार पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे.
- इस दौरान हलवाई की दुकान चलाने वाले श्याम बाबू की पुलिस के साथ कहासुनी हो गई.
- श्याम बाबू ने पुलिस से नाराज होते हुए अपनी दुकान में आग लगा ली.
- दुकानदार ने फोन कर डायल 100 को बुला लिया और शिकायत करने लगा कि पुलिस ने उसकी दुकान में आग लगा दी है.
- सूचना मिलते ही थाना हाईवे पुलिस भी पहुंच गई और दुकानदार को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.