मथुरा: पुलिस द्वारा जनपद भर में अभियान चलाकर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस जनपद भर के प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की गहनता से तलाशी ले रही है. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वाहनों को रोककर तलाशी ली. वहीं संदिग्ध प्रतीत होने पर लोगों से जानकारी लेते हुए बेवजह घूमने का कारण भी पूछा गया.
- एसएसपी शलभ माथुर द्वारा अभियान चलाकर जिले भर में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कराई जा रही है.
- पुलिस ने जिले भर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों को रुकवाकर उनकी तलाशी ली.
- पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध प्रतीत होने पर लोगों से बेवजह घूमने का कारण भी पूछा.
- पिछले कुछ समय में हुई आपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस अपराध रोकने के लिए प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत, दो की मौत