ETV Bharat / state

Encounter in Mathura: यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट का शातिर गिरफ्तार, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

मथुरा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया.

police encounter in Mathura
police encounter in Mathura
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 8:53 AM IST

मथुराः जनपद के राय थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार युवक से बदमाशों ने लूटपाट की. इसके बाद पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट के शातिर को शुक्रवार की तड़के सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली भी लगी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से एक बाइक सवार राय से मथुरा जा रहा था. इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार युवक से लूटपाट की. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश बड़ी लूट की योजना बनाने रहे हैं.

एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह तड़के पुलिस ने राया थाना क्षेत्र इलाके में वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान बाइक सवार तीनों बदमाश दिखे. इनको रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और मुख्य शातिर बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके पर से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया. घायल बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू जमुना पार क्षेत्र के सिहोरा गांव का रहने वाला है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Jhansi Crime News: बचपन के प्यार से कराई पति की हत्या, दुर्घटना दिखाने के लिए सड़क पर फेंका शव

मथुराः जनपद के राय थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार युवक से बदमाशों ने लूटपाट की. इसके बाद पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट के शातिर को शुक्रवार की तड़के सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली भी लगी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से एक बाइक सवार राय से मथुरा जा रहा था. इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार युवक से लूटपाट की. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश बड़ी लूट की योजना बनाने रहे हैं.

एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह तड़के पुलिस ने राया थाना क्षेत्र इलाके में वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान बाइक सवार तीनों बदमाश दिखे. इनको रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और मुख्य शातिर बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके पर से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया. घायल बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू जमुना पार क्षेत्र के सिहोरा गांव का रहने वाला है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Jhansi Crime News: बचपन के प्यार से कराई पति की हत्या, दुर्घटना दिखाने के लिए सड़क पर फेंका शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.