मथुरा: जनपद के कोसीकला इलाके में 29 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या कर दी. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 टीमें लगाई है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जबकि मृतक के परिजनों ने 6 नाम दर्ज और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
चुनाव को लेकर की गई प्रस्तावक की हत्या
जनपद की छाता विधानसभा सीट से प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी ने चौधरी लक्ष्मी नारायण को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वही पैगांव प्रधान रामवीर पिछले 20 वर्षों से मंत्री के साथ रहकर विकास कार्य कराता था. मंत्री का करीबी होने के कारण रामवीर पैगांव विशंभरा और शेरगढ़ में अच्छा वर्चस्व से बना हुआ था. क्षेत्र में वोटरों पर भी पकड़ मानी जाती है भाजपा प्रत्याशी को कमजोर करने के लिए पैगांव प्रधान रामवीर की शार्प शूटर ने 3 गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले को चुनाव से जोड़कर जांच में जुटी है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी 6 टीमें
29 जनवरी को कोसीकला के कोकिलावन शनि देव मंदिर के पास पैगांव प्रधान और मंत्री के प्रस्तावक रामवीर की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया रामवीर की हत्या होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें लगाई गई हैं पुलिस की 4 टीमें राजस्थान और हरियाणा राज्य में आरोपी की गिरफ्तारी के सुराग ढूंढने में लगी है. वहीं 2 टीम सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही हैं.
हत्या के बाद आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर लगा था जाम
बीजेपी प्रत्याशी के प्रस्तावक की हत्या के बाद समर्थकों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर 3 घंटे तक जाम लगाए रखा था. घटना की सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण घटनास्थल पहुंचे और जिला प्रशासन से जल्द ही घटना का खुलासा करने का निवेदन किया था. अगर घटना जल्द नहीं खोली गई तो चुनाव छोड़कर आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी मंत्री ने दिया था, लेकिन फिलहाल 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
छाता विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला
छाता विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण और राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल, बीएसपी प्रत्याशी ठाकुर सोनपाल के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला माना जा रहा है. वहीं राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल ने पिछले दिनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ठाकुर तेजपाल कह रहे थे कि अगर मंत्री जी हमारे कार्यकर्ता की तरफ उंगली उठाई तो हम मंत्री जी उंगली नहीं हाथ काट देंगे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया मंत्री के प्रस्तावक और पैगांव के प्रधान रामवीर की गोली मारकर 29 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी. हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्दी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. हत्या में शामिल की गई मोटरबाइक पुलिस ने बरामद कर लिया जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 'कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं तो क्या लाहौर में बनेगा'