मथुरा: जिले की गोवर्धन थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले शख्स को लाइसेंस बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया है. युवक जितेंद्र तोमर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह फर्जी लाइसेंस बनाने का कार्य करता था और फर्जी लाइसेंस बनाकर ग्राहक के हिसाब से उन्हें अपने हिसाब से दाम तय कर बेच दिया करता था. इस गोरखधंधे में कितने लोग शामिल हैं और किन-किन लोगों को इस युवक द्वारा फर्जी लाइसेंस बेचे गए हैं, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.
गोवर्धन पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी लाइसेंस बनाने का कार्य करने वाले जितेंद्र तोमर को धर दबोचा है. जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अडिंग चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जचौंदा क्षेत्र में पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई. वहीं इस दौरान जब उसका ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया गया तो वह फर्जी निकला.
पुलिस ने जब इस संबंध में चालक से पूछा तो उसने कबूल कर लिया कि वह फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाता है. 15 सौ से लेकर 16 सौ तक जिस हिसाब से ग्राहक पटता है, उस हिसाब से बेच दिया करता है. चालक के पास से एक बैग भी मिला है, जिसके अंदर फर्जी लाइसेंस बनाने के उपकरण थे.
वहीं युवक के पास से मिले बैग में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले उपकरण, एक मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाली दो पेपर शीट आदि पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने कबूल कर लिया कि वह फर्जी लाइसेंस बनाने का काम लंबे समय से करता चला आया है. पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है. युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर युवक को जेल भेज दिया गया है.