मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिबंधित तंबाकू कालाबाजारी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों के कब्जे से पुलिस ने तंबाकू के 63 कट्टे और छोटा हाथी बरामद किया है. तंबाकू की कीमत बाजार में करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है.
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौंख रोड पर गश्त कर रही थी. पुलिस को एक छोटा हाथी आता हुआ दिखाई दिया, जिसमें दो लोग बैठे हुए थे. दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा था. गाड़ी को रोका गया और दोनों से पूछताछ की गई. दोनों सवालों के जवाब नहीं दे पाए. अभियुक्तों के नाम भोला उर्फ कृष्ण गोपाल और कुंज बिहारी है.
शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर से प्रतिबंधित तंबाकू के 63 कट्टे बरामद हुए. दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है. प्रतिबंधित तंबाकू और गाड़ी कब्जे में ले ली गई है.