मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस ने मामले में फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में फरार चार अभियुक्तों पर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की थी. इस हत्याकांड के दो अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्ता बाजार की है. बीती 22 जून को मामूली विवाद में दबंगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मुख्य अभियुक्त आयुष चौरसिया को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.
इसके बाद पुलिस सक्रियता से मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद 25 जुलाई को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी संजय चौरसिया को भी धर दबोचा. वहीं मंगलवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी आकाश को भी मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड में आशीष चतुर्वेदी और अभिषेक फरार चल रहे हैं. पुलिस इन अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.