मथुराः सुरीर थाना पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम ने गुरुवार को एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह 100 से अधिक लोगों के फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर उनके साथ ठगी कर चुका है. गैंग के सदस्य बड़ी ही चालाकी से लोगों को लोन दिलाने के बहाने उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि प्राप्त करते थे. इसके बाद कंप्यूटर के माध्यम से पॉलीमर फिंगरप्रिंट क्लोन तैयार करके आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस के जरिए बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 5 हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, 270 प्रचार कार्ड, रबर स्टैंप मशीन, थम्ब स्केनर डिवाइस, 2 सीसी केमिकल, पॉलीमर फिंगरप्रिंट क्लोन, बटर पेपर, आधार कार्ड पहचान पत्र, डाटा केबल आदि बरामद किया है.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि सुरीर थाना पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के सदस्य लोगों को लोन दिलाने के बहाने उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड लेकर और सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया करते था. अंगूठा लगवाने के बाद उसको क्लोन कर लिया जाता था. क्लोन बनाकर के आरोपी लोगों के खातों से पैसे निकाल लिया करते थे. 1 मार्च को इसी संबंध में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. एक महिला से 11 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की गई और इसका खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप और पेमेंट की डिवाइस, क्लोनिंग, आधार कार्ड पहचान पत्र आदि चीजें बरामद हुई है. इन लोगों के द्वारा 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी की गई है, सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है. मामले की पूरी जांच कर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.