मथुरा: गिरिराज शिलाओं को ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बिक्री का विज्ञापन सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया था. हिंदूवादी संगठन लगातार इसका विरोध कर आरोपी को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग कर रहे थे. हिंदूवादी संगठनों की तहरीर पर थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन्नई से गिरिराज शिलाओं को ऑनलाइन बिक्री करने के लिए पोर्टल पर विज्ञापन प्रेषित करने वाले आरोपी प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है.
एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि गिरिराज शिलाओं के पत्थरों को ऑनलाइन बिक्री किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध पी प्रेम कुमार जोकि चेन्नई निवासी है, उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य संकलन करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी. वी प्रेम कुमार चेन्नई की कंपनी लक्ष्मी डिवाइन का संचालक है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, विगत दिनों ऑनलाइन शापिंग साइट पर गिरिराज शिलाओं के पत्थरों की बिक्री करने का विज्ञापन प्रेषित हुआ था. इसके बाद जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी लगी तो उनमें रोष व्याप्त हो गया और हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध कर प्रदर्शन किया. साथ ही थाना गोवर्धन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.