मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र में 30 अगस्त की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में ट्यूबवेल के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने छानबीन कर महिला की शिनाख्त की. वहीं महिला के चाचा ने महिला के पति और देवर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि अवैध संबंधों के चलते देवर ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की थी.
क्या है पूरा मामला-
- कोसीकला थाना क्षेत्र की निवासी महिला की शादी 3 साल पहले हरियाणा के रहने वाली युवक से हुई थी.
- शादी के कुछ समय बाद ही महिला के अवैध संबंध अपने देवर के साथ हो गए.
- देवर को पता चला कि महिला के अपने गांव में भी अन्य युवकों के साथ अवैध संबंध हैं.
- इस पर देवर ने महिला को रोकना टोकना शुरू कर दिया.
- इसके बाद महिला का पति और देवर से झगड़ा हो गया.
- नाराज होकर महिला अपने गांव चली गई.
- देवर ने महिला को गांव के ही पास जंगलों में बुला लिया और शराब पीने लगे.
- देवर ने बड़ी चालाकी से शराब के गिलास में सल्फास की गोली मिला दी.
- इसके बाद देवर ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.