मथुराः कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मथुरा में भी किसानों का आक्रोश है. जिले में अलग-अलग स्थानों पर किसानों की सभाएं आयोजित की जा रही हैं. जिले के किसान यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली जाने के लिए निकलना चाहते हैं. किसानों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के यमुना एक्सप्रेस वे पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
किसान संगठनों से बातचीत जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत और आम जनता का आवागमन सुगमता से बना रहे इसलिए यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मथुरा में वृंदावन कट, मांट टोल, बाजना कट पर पुलिस बल तैनात किया गया है और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखते हुए लगातार एक्सप्रेसवे पर भ्रमण किया जा रहा है. वहीं लगातार किसान संगठनों से संवाद चल रहा है, कोशिश की जा रही है शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनका भी सहयोग प्राप्त हो.
दिल्ली जाने के लिए किसान तैयार
दिल्ली की सीमाओं पर भारी संख्या में किसान कृषि कानून के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. जिले में भी किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. जनपद में कई जगहों पर किसानों की सभाएं की जा रही है और दिल्ली में जाने के लिए भारी संख्या में किसान तैयार बैठे हुए हैं.