मथुराः जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में शाही ईदगाह मस्जिद में पांच वक्त की नमाज पढ़ने से रोकने को लेकर याचिका दायर की गई. याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा कि पूर्व में यहां कभी भी नमाज नहीं अदा की जाती थी. अब पांच वक्त की नमाज अदा की जा रही है. इससे सौहार्द्र खराब हो सकता है. यह मामला तत्काल संज्ञान में लिया जाए.
श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में कई मामले अभी विचाराधीन हैं. अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इसमें कहा है कि शाही ईदगाह मस्जिद में कुछ दिनों से पांच वक्त की नमाज अदा की जा रही है जो कि पूर्व में कभी नहीं होती थी.
श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में नौ और एक मामला जिला जज की कोर्ट में विचाराधीन है. इस संबंध में सबसे पहली याचिका श्री कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री ने 25 सितंबर 2020 को दायर की थी.
इस बारे में याचिकाकर्ता अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में अभी विचाराधीन है. आज एक याचिका न्यायालय में दायर की है. इसमें लिखा है कि शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में 13.37 एकड़ की भूमि केशव देव महाराज की है. यही कृष्ण जन्मभूमि है. वहां पर जो मस्जिद है कुछ लोगों द्वारा वहां पांच वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है.
छह दिसंबर 1992 से वहां पर कोई नमाज नहीं पढ़ी जाती थी. उसके बाद ईद के दिन केवल एक दिन नमाज पढ़ी जाती थी. अब हर दिन पांच वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है. यह गलत परंपरा है. पहले ऐसा नहीं होता था. इस संबंध में कोर्ट से निवेदन किया है कि यह मामला संज्ञान में लें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप