मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत छबराउ गांव निवासी 40 वर्षीय काशी को गांव में हो रहे झगड़े को शांत कराते वक्त, गांव के ही रहने वाले उदयवीर ने गोली मारकर घायल कर दिया था, पुलिस ने काशी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां काशी की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही निवासी राहुल और उदयवीर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है.
ये है पूरा मामला
19 अगस्त 2019 को बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव छबराउ निवासी 40 वर्षीय काशी के भाई के लड़कों के साथ गांव के ही रहने वाले दबंग उदयवीर और राहुल के साथ झगड़ा हो गया. इस पर काशी झगड़े को शांत कराने के लिए पहुंच गया. इस दौरान झगड़े को शांत कराते वक्त उदयवीर ने काशी को गोली मार दी. काशी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इसे भी पढ़ें - अयोध्या: शराबी पिता ने बेटी को लगाई आग, गंभीर हालत में भर्ती
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने उपचार के लिए काशी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार को काशी की उपचार के दौरान मौत हो गई.