मथुराः जनपद में बिजली विभाग के जेई की हत्या के विरोध में विभाग के कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए डीएम, एसएसपी, कमिश्नर और आईजी का घेराव किया.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. साथ ही इस घटना का जल्द खुलासा न करने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी. मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवज देने की भी मांग की.
बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार की गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने यमुनापार थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जेई की हत्या को लेकर 10 टीमें गठित की और जल्द हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया.
प्रदीप की हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. पुलिस अधिकारियों को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और बिजली विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की गई है.
-राजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष, बिजली विभाग संगठन
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. जेई की हत्या को लेकर 10 टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही प्रदीप की हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक