मथुरा: वृंदावन में ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वधान में सभी संगठनों ने एकत्रित होकर सीएल शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल में बैठक आयोजित की, जिसमें संसद द्वारा पास किए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया गया.
सीएए का लेकर बैठक
वृंदावन में स्थित सीएल शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में ब्राह्मण संगठन के अलावा सभी धर्म और समुदाय के संगठन भी शामिल हुए. समाज के सभी लोग एकत्रित हुए और संसद द्वारा पास किए गए नागरिकता संशोधन कानून का लोगों द्वारा समर्थन किया गया.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली: 8 दिन से शीतलहर का प्रकोप जारी, 22 साल का टूट सकता है रिकॉर्ड
इस दौरान लोगों ने बताया कि यह कानून देश के भविष्य के लिए बहुत उज्ज्वल और राष्ट्र हित में है. हम समस्त देशवासियों से अपील करते हैं कि इस कानून को समझें और जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना है, उस भावना को समझते हुए हमें खुले दिल से इस कानून को स्वीकार करना चाहिए. इसका समर्थन करना चाहिए, क्योंकि यह कानून राष्ट्र हित में है.