मथुरा : कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक दीये जलाने की अपील की थी, जिसके बाद पूरे देश ने रात के नौ बजते ही घरों की लाइट बंद कर बालकनी और छतों पर जाकर दीये और मोमबत्ती जलाए. कई जगहों पर कुछ लोग पटाखे भी फोड़ते नजर आए.
स्थानीय निवासी आशा शर्मा ने बताया कि पूरे देश के लोगों ने साथ आकर एकता का परिचय दिया है. इस कदम से पूरे देश का आत्मविश्वास बढ़ेगा. पीेएम मोदी के आह्वान पर एकजुटता दिखाने के मौके पर पूरे समर्पण के साथ लोगोंं ने दीये जलाए. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.