मथुरा: जिले में लोगों ने रविवार को लागू जनता कर्फ्यू का खुलकर समर्थन किया और कोरोना को हराने का संकल्प लिया. साथ ही श्री कृष्ण जन्मस्थान में कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी कर रहे लोगों का ताली, थाली और घंटा बजाकर आभार व्यक्त किया.
पांच बजते ही छतों पर उमड़ा हुजूम
बता दें कि शाम के पांच बजते ही लोग अपने घरों के बाहर दिखाई दिए. जहां लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों पर निकलकर घंटा घड़ियाल और ताली बजाई और कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन
कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे विश्व पर खतरे के बादल छाए हुए हैं. वहीं, सभी देश कोरोना के खिलाफ अपने-अपने स्तर से बचाव कर रहे है. ऐसे में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी.