मथुरा: लॉकडाउन के चलते मथुरा वृंदावन के सभी प्रसिद्ध मंदिर बंद हैं. वृंदावन में बुधवार को श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज की जयंती विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य श्रद्धा भाव के साथ मनाई.
![श्रद्धा भाव से मनाई गई हनुमान जयंती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-05-hanuman-jayanti-celebrated-withreverence-1byte-visual-10057_08042020171217_0804f_1586346137_873.jpg)
वृंदावन के केसी घाट स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी दीपक बाबा के सानिध्य में हनुमान जी महाराज की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में हनुमान जी महाराज का चोला अभिषेक किया गया. इस दौरान भक्तजनों ने भगवान हनुमान का गुणगान करते हुए धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनया.
सभी श्रद्धालओं ने हनुमान जी महाराज से कोरोना वायरस संकट को खत्म करने की कामना भी की. इस दौरान मंदिर के सेवायातों के अलावा कुछ एक भक्ति ही कार्यक्रम में शामिल हो पाए