मथुरा: जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में जादू के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. एआरटीओ कार्यालय परिसर में आयोजित जादू के शो के अवसर पर कार्यालय में अपने लाइसेंस संबंधी कार्य करवाने के लिए आने वाले वाहन चालक भी शामिल हुए और जादूगर के द्वारा दिखाए गए कार्यक्रम का आनंद लिया. लोगों को बताया गया कि वह यातायात नियमों का पालन कर किस तरह से स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं.
एआरटीओ ने दी जानकारी
एआरटीओ मथुरा लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वी सम्राट जादूगर आए थे. जिनके माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी समस्त नियमों को जनमानस में, कार्यालय में उपस्थित जनता को, वाहन स्वामियों को, वाहन चालकों को नियमों से अवगत कराया गया है. इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया था. लेकिन जो कार्यालय पर किसी न किसी कार्य से आए थे. उनको सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कराया गया है. लोगों को बताया गया है कि वह किस तरह से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चला सकते हैं. नियमों का पालन कर वे स्वयं तो सुरक्षित रह ही सकते हैं, साथ में दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-बनारसियों ने जमकर तोड़े यातायात नियम, चालान से करोड़पति बनी ट्रैफिक पुलिस
विभिन्न माध्यम से किया जा रहा जागरूक
जनपद मथुरा में यातायात नियमों के प्रति विभिन्न माध्यम से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कभी स्कूली बच्चों द्वारा रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, तो कभी यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में जादूगर द्वारा जादू के विभिन्न शो कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. जिससे वे स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें.