मथुरा: कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया के लोगों को दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है. भारत में भी वायरस के संक्रमण से लोग डरे हुए हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. तो वहीं लॉकडाउन के चलते कई रोजगार भी बंद हो गए हैं और लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं.
लॉकडाउन के कारण यातायात सेवा बंद हो गई है. इस बीच रास्ते में फंसे कई लोग पैदल ही अपने घर जा रहे हैं. इस बीच लोग भूखे प्यासे लगातार पैदल चल रहे हैं. जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. चलते-चलते पैरों में छाले पड़ गए हैं और भूख प्यास से लगातार चलने के कारण लोगों की हालत भी खराब हो रही है.
देश में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर पर खासा असर हो रहा है. रोजगार बंद पड़े हैं. इसके चलते लोग पलायन को मजबूर हैं. लोगों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि जहां हम कार्य कर रहे थे, वहां काम बंद हो गया है. इसके चलते हमारे सामने भुखमरी जैसी हालत हो गई है.
इसे भी पढे़ं- मथुरा: लॉकडाउन में जरूरी काम के लिए बाहर निकल रहे लोगों का चालान काट रही पुलिस
लॉकडाउन के चलते हमारे सामने भुखमरी जैसे हालत हो गए हैं. यहां भूखे मरने सेअच्छा है कि हम अपने घर जाकर खाने-पीने की व्यवस्था कर लें.
संतराम,मजदूर