ETV Bharat / state

लॉकडाउन: मथुरा जिला अस्पताल में उपचार नहीं मिलने से इधर-उधर भटक रहे मरीज

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:18 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ता दिखाई दे रहा है. मथुरा जिला अस्पताल में मरीजों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

lockdown in mathura
मथुरा जिला अस्पताल में मरीज परेशान.

मथुरा: कोरोना वायरस की भयावता को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ता दिखाई दे रहा है. जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने की वजह से लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है.

मथुरा जिला अस्पताल में मरीज परेशान.

कोरोना वायरस विश्व के अधिकतर देशों में पैर पसार लिया है. जिसके चलते विश्व का हर देश कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत से गुजर रहा है. लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं आम जनमानस पर भी कोरोना वायरस का खासा असर पड़ रहा है. जिला अस्पताल मथुरा में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को उपचार नहीं मिलने के कारण मरीज खासा परेशान नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरंगी महली ने मुसलमानों से की अपील, घर में अदा करें नमाज

मरीज उपचार के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. मरीजों का कहना है, कि वह बाहर के महंगे अस्पतालों में अपना उपचार नहीं करा सकते. जिसके चलते वह जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे हैं, लेकिन यहां कोरोना वायरस संक्रमण के चलते न ही डॉक्टर मिल पा रहे हैं और न ही अस्पतालकर्मी, जिसके चलते न तो दवाई मिल पा रही है और न ही उपचार हो पा रहा है.

मथुरा: कोरोना वायरस की भयावता को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ता दिखाई दे रहा है. जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने की वजह से लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है.

मथुरा जिला अस्पताल में मरीज परेशान.

कोरोना वायरस विश्व के अधिकतर देशों में पैर पसार लिया है. जिसके चलते विश्व का हर देश कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत से गुजर रहा है. लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं आम जनमानस पर भी कोरोना वायरस का खासा असर पड़ रहा है. जिला अस्पताल मथुरा में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को उपचार नहीं मिलने के कारण मरीज खासा परेशान नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरंगी महली ने मुसलमानों से की अपील, घर में अदा करें नमाज

मरीज उपचार के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. मरीजों का कहना है, कि वह बाहर के महंगे अस्पतालों में अपना उपचार नहीं करा सकते. जिसके चलते वह जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे हैं, लेकिन यहां कोरोना वायरस संक्रमण के चलते न ही डॉक्टर मिल पा रहे हैं और न ही अस्पतालकर्मी, जिसके चलते न तो दवाई मिल पा रही है और न ही उपचार हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.