ETV Bharat / state

बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल जिला पंचायत सदस्य धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार - ऑनलाइन आरटीओ टैक्स

आगरा पुलिस ने बीते साल फर्जी वेबसाइट से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया था. जो ऑनलाइन टैक्स जमा करने के नाम पर चालकों से रकम वसूलकर बाकायदा मोबाइल पर मैसेज भी भेजता था. साथ ही लोगों को फर्जी रसीद तैयार कराकर भी दी जाती थी.

etv bharat
जिला पंचायत सदस्य पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 2:30 PM IST

मथुराः एक माह पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. गुरुवार को जिले के कोसीकला से आगरा पुलिस ने ऑनलाइन आरटीओ टैक्स की फर्जी रसीद देने के आरोप में जिले सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आगरा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक वर्ष पूर्व अक्टूबर में परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

दरअसल, कोसीकला के वार्ड नंबर 13 से जिले सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं. यह कोसीकला के कोट वन गांव के प्रधान भी रह चुके हैं. जिन्हें गुरुवार को आगरा पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आरोप है कि उनके द्वारा ऑनलाइन आरटीओ टैक्स की फर्जी रसीद देकर धोखाधड़ी की गई है. बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर में आगरा पुलिस द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया था. इसमें 10 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. अब उसमें जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह का नाम भी शामिल होता दिख रहा है.

ये भी पढ़े- अमरोहा में 8 वर्षीय मासूम पर खूंखार तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

आपको बता दें कि पुलिस ने जिस गिरोह का खुलासा किया था, वह ऑनलाइन टैक्स जमा करने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर चालकों से रकम वसूला करता था. बाकायदा मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जाते थे और लोगों को फर्जी रसीद तैयार कराकर भी दी जाती थी. इसी मामले में जिले सिंह वांछित चल रहे थे. गुरुवार को आगरा पुलिस जिले सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ आगरा ले गई. पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में भी जगह-जगह दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः एक माह पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. गुरुवार को जिले के कोसीकला से आगरा पुलिस ने ऑनलाइन आरटीओ टैक्स की फर्जी रसीद देने के आरोप में जिले सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आगरा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक वर्ष पूर्व अक्टूबर में परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

दरअसल, कोसीकला के वार्ड नंबर 13 से जिले सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं. यह कोसीकला के कोट वन गांव के प्रधान भी रह चुके हैं. जिन्हें गुरुवार को आगरा पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आरोप है कि उनके द्वारा ऑनलाइन आरटीओ टैक्स की फर्जी रसीद देकर धोखाधड़ी की गई है. बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर में आगरा पुलिस द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया था. इसमें 10 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. अब उसमें जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह का नाम भी शामिल होता दिख रहा है.

ये भी पढ़े- अमरोहा में 8 वर्षीय मासूम पर खूंखार तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

आपको बता दें कि पुलिस ने जिस गिरोह का खुलासा किया था, वह ऑनलाइन टैक्स जमा करने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर चालकों से रकम वसूला करता था. बाकायदा मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जाते थे और लोगों को फर्जी रसीद तैयार कराकर भी दी जाती थी. इसी मामले में जिले सिंह वांछित चल रहे थे. गुरुवार को आगरा पुलिस जिले सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ आगरा ले गई. पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में भी जगह-जगह दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.