ETV Bharat / state

मथुराः स्कूटी बेचने के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी - पेटीएम से ठगी

राजेश्वरानंद गुरु सुदेवानंद को व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का आफर आया. जिसके बाद उनसे एक लाख चौंसठ हजार रुपए ठगे गए. मामले में गुजरात के रहने वाले नामजद के खिलाफ वृंदावन पुलिस से शिकात की गई है.

पीड़ित
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 12:46 PM IST


मथुराः मामला वृंदावन कोतवाली इलाके के परिक्रमा मार्ग क्षेत्र का है. पीड़ित जोधपुर, राजस्थान के निवासी हैं जो वृंदावन के राधा कृष्ण मडवा आश्रम में काफी समय से रह रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने खुद को फौजी बताकर व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का ऑफर दिया. जिसकी कीमत 33 हजार रुपए बताई. पीड़ित ने हामी भर आरोपी के खाते में 7240 रुपए ऑनलाइन जमा किए. जिसके बाद आरोपी ने कई बहानों से 1,64,240 रुपए पेटीएम के जरिए अपने खाते में मंगा लिए.

पीड़ित राजेश्वरानंद

क्या है मामलाः
⦁ राजेश्वरानंद गुरु सुदेवानंद को व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का ऑफर आया.
⦁ गुजरात के रहने वाले प्रफुल्ल भाई नाम के व्यक्ति ने स्कूटी बेचने का ऑफर दिया.
⦁ पीड़ित ने आरोपी के खाते में 7240 रुपए ऑनलाइन भेज दिए.
⦁ उसके बाद 3 से 6 जुलाई के बीच आरोपी ने किश्तोे में 1,64,240 रुपए पेटीएम के जरिए मगांए.
⦁ पूरी घटना के बाद पीड़ित को ना पैसे वापस मिले ना स्कूटी.
⦁ आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने वृंदावन पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.


मथुराः मामला वृंदावन कोतवाली इलाके के परिक्रमा मार्ग क्षेत्र का है. पीड़ित जोधपुर, राजस्थान के निवासी हैं जो वृंदावन के राधा कृष्ण मडवा आश्रम में काफी समय से रह रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने खुद को फौजी बताकर व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का ऑफर दिया. जिसकी कीमत 33 हजार रुपए बताई. पीड़ित ने हामी भर आरोपी के खाते में 7240 रुपए ऑनलाइन जमा किए. जिसके बाद आरोपी ने कई बहानों से 1,64,240 रुपए पेटीएम के जरिए अपने खाते में मंगा लिए.

पीड़ित राजेश्वरानंद

क्या है मामलाः
⦁ राजेश्वरानंद गुरु सुदेवानंद को व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का ऑफर आया.
⦁ गुजरात के रहने वाले प्रफुल्ल भाई नाम के व्यक्ति ने स्कूटी बेचने का ऑफर दिया.
⦁ पीड़ित ने आरोपी के खाते में 7240 रुपए ऑनलाइन भेज दिए.
⦁ उसके बाद 3 से 6 जुलाई के बीच आरोपी ने किश्तोे में 1,64,240 रुपए पेटीएम के जरिए मगांए.
⦁ पूरी घटना के बाद पीड़ित को ना पैसे वापस मिले ना स्कूटी.
⦁ आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने वृंदावन पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

Intro:वृंदावन कोतवाली इलाके के परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में एक संत वेश धारी युवक से स्कूटी बेचने के नाम पर ऑनलाइन एक लाख चौंसठ हजार रुपे ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित द्वारा गुजरात के रहने वाले नामजद के खिलाफ वृंदावन पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.


Body:जानकारी के अनुसार मूल रूप से जोधपुर राजस्थान निवासी राजेश्वरानंद गुरु सुदेवानंद वृंदावन की परिक्रमा मार्ग स्थित बड़े हनुमान के समीप राधा कृष्ण मडवा आश्रम में पिछले काफी समय से निवासरत है .पीड़ित का आरोप है कि गुजरात से रहने वाले प्रफुल्ल भाई नामक व्यक्ति ने खुद को फौजी बताते हुए उन्हें व्हाट्सएप पर एक स्कूटी खरीदने का ऑफर दिया. जिसकी कीमत उनके द्वारा 33 हजार रुपए बताई गई. पीड़ित ने स्कूटी खरीदने को हामी भर दी और आरोपी के कहने पर 7240 रुपए ऑनलाइन जमा किए. जिसके बाद आरोपी ने 3 जुलाई से 6 जुलाई के बीच तक किसी ना किसी बहाने से एक लाख 64 हजार 240 पेटीएम के जरिए अपने खाते में मंगा लिए. जिसके बाद पीड़ित को ना स्कूटी मिली और ना पैसे वापस मिले.


Conclusion:वृंदावन कोतवाली इलाके के परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में राजेश्वरानंद ने आरोप लगाया है कि ,गुजरात के रहने वाले प्रफुल्ल भाई नाम के व्यक्ति ने खुद को फौजी बताते हुए उन्हें व्हाट्सएप पर एक स्कूटी खरीदने का ऑफर दिया. जिसकी कीमत उनके द्वारा 33 हजार रुपए बताई गई. इसके बाद आरोपी ने 3 जुलाई से 6 जुलाई के बीच तक किसी ना किसी बहाने से एक लाख 64 हजार 240 रुपए पेटीएम के जरिए अपने खाते में मंगा लिए.
बाइट- पीड़ित राजेश्वरानंद
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.