मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 60 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति आगरा से सब्जियों से भरा कैंटर लेकर दिल्ली जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कैंटर में टक्कर मार दी.
क्या है पूरा मामला
- आगरा की नीवरी गांव के रहने वाले 60 वर्षीय मूलचंद रोजाना आगरा से दिल्ली सब्जी मंडी के लिए सब्जियों से भरा कैंटर लेकर जाते थे.
- आज भी वह यमुना एक्सप्रेस वे होकर आगरा से दिल्ली के लिए सब्जियों से भरा कैंटर लेकर जा रहे थे.
- राया थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी अज्ञात वाहन ने कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे 60 वर्षीय मूलचंद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.