मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में आगरा के रहने वाले एक व्यक्ति (45) की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के अनुसार 12 मार्च की शाम को 45 वर्षीय पदम सिंह को आगरा से दिल्ली जाने के लिए बस में बिठाया गया था, लेकिन वह दिल्ली नहीं पहुंचे और संदिग्ध परिस्थितियों में मथुरा में उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगरा के नाई की मंडी के रहने वाले 45 वर्षीय पदम सिंह के पुत्र ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था और उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. जिसके चलते पूरा परिवार पुत्र की खोज में अपने रिश्तेदारों में खोजबीन कर रहा था. इसी क्रम में 12 मार्च की शाम को पदम सिंह बस द्वारा आगरा से दिल्ली के लिए जा रहे थे, लेकिन वह दिल्ली नहीं पहुंचे. पदम सिंह गंभीर हालत में मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में मिले, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं परिजन पदम सिंह के पुत्र के ससुराली जनों पर हत्या की आशंका जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला शव, हत्या की आशंका
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व पदम सिंह के पुत्र ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ भागकर प्रेम विवाह किया था, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. युवती के परिजन इसी बात को लेकर पदम सिंह के परिवार से रंजिश मान रहे थे. परिजनों का कहना है कि युवती के परिजनों द्वारा ही पदम सिंह के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.