मथुरा: जिले में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई. अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट आने के बाद 32 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. 32 वर्षीय व्यक्ति मेडिसिन सप्लाई का काम करता है.
दिन प्रतिदिन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को अलीगढ़ की लैब द्वारा रिपोर्ट आने के बाद 32 वर्षीय फरह कस्बे का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या छह हो गई है. इस व्यक्ति ने 9 अप्रैल तक शहर के संजय मार्केट में दवाएं सप्लाई की थी.
आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित नियति अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के चार मरीजों का इलाज कराया जा रहा है, जबकि दो अन्य मरीजों का इलाज दूसरे निजी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स की अपील- घरों में रहें सुरक्षित, बाहर आपकी सेवा के लिए हम हैं