मथुरा: छाता थाना क्षेत्र में केडी मेडिकल कॉलेज के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में हरीश की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के रहने वाला हरीश कुमार अपनी बहन सपना के घर छाता गया हुआ था. अपनी बहन सपना, जीजा नवीन और भांजा छोटू को बाइक पर बैठाकर अपने घर के लिए आ रहा था. इसी दौरान केडी मेडिकल कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: कार्यवाहक से पूर्णकालिक DGP बने हितेश चंद्र अवस्थी
इस हादसे में घटनास्थल पर ही हरीश कुमार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.