मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के इटारसी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी था. इसके चलते घटनास्थल पर ही एक शख्स की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
दो अलग-अलग बाइकों पर चार लोग जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने चार लोगों को रौंद दिया. इसके चलते घटनास्थल पर ही परमेंद्र नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. मौके का फायदा उठाकर आरोपी डंपर चालक फरार हो गया.
जनपद मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला हाईवे थाना क्षेत्र के इटारसी चौराहे के नजदीक का है. यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को रौंद दिया. इसके चलते एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं- महोबा में ऑटो और बाइक की भिड़ंत, कई यात्री घायल