मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीएलए कॉलेज के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, गांव अजही कला के रहने वाले विपिन (18), नीरज (17) और आकाश (19) चौमुंहा गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होते हुए तीनों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही विपिन की मौत हो गई. वहीं आकाश और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही विपिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक विपिन कासगंज का रहने वाला था, जो कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजही गांव के नजदीक सूरज ढाबा पर कार्य करता था.
इसे भी पढ़ें:- JNU हिंसा को VC ने निंदनीय बताया, कर्नाटक में कैंडल मार्च