मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले 62 वर्षीय हुकुम सिंह रोजाना की तरह सुबह पशु चराने के लिए गए थे. लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, परिजनों ने उनके घर ना लौटने पर खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने परिजनों को सूचना दी कि किसी धारदार हथियार से हुकुम सिंह की हत्या कर शव को खेत में डाल दिया है. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पशु चराने गये बुजुर्ग की हत्या
- हुकुम सिंह खेती-बाड़ी का काम करते थे और अपने पशुओं को चराने के लिए रोज खेतों में ले जाते थे.
- रोजाना की तरह वह अपने पशुओं को लेकर खेतों पर चराने के लिए गए थे, लेकिन काफी देर तक वह घर वापस नहीं आए.
- जिसके चलते परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन काफी देर तक उनका कोई पता नहीं चला.
- गांव के ही कुछ लोगों ने परिजनों को सूचना दी कि हुकुम सिंह की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है.
- जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.
- वहीं जानकारी के अनुसार देर शाम हुकुम सिंह के परिजनों ने गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाली चौकी राधा कुंड में जमकर बवाल किया.
गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुंजेरा के रहने वाले 62 वर्षीय हुकुम सिंह रोजाना की तरह अपने पशुओं को लेकर खेतों में चराने के लिए गए थे. लेकिन किसी ने हुकुम सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में डाल दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.