मथुरा: रविवार को रंगभरनी एकादशी पर मथुरा, वृंदावन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. वृंदावन में ही बांकेबिहारी के साथ होली खेलने के लिए लाखों भक्त पहुंचे. भीड़ इतनी थी कि वृंदावन से लेकर मथुरा तक जाम लगा रहा. आगरा-दिल्ली हाईवे पर भी ट्रैफिक रेंगता रहा. भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन ने जो भी इंतजाम किए थे सब फेल हो गए. हजारों वाहन देर रात तक सड़कों पर फंसे रहे.
रंगभरी एकादशी के पर्व पर वृंदावन परिक्रमा और बांके बिहारी के दर्शन करने की उम्मीद से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालु के कारण शहर में जाम के हालात पैदा हो गए. जाम ऐसा लगा कई घंटों तक लोग जाम में ही फंसे रहे, वैसे तो वृंदावन को जाने वाले हर मार्ग पर जाम था लेकिन राया मथुरा मार्ग पर जाम की स्थिति ज्यादा खराब थी. यमुना एक्सप्रेस वे पर राया कट से आने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी, तो वहीं जाम को खुलवाने में पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे थे.
वहीं इस मामले पर स्थानीय निवासी मनीष रावत का कहना था कि वह सुबह से जाम में फंसे हुए है उन्होंने कहा वह पंचकोशी परिक्रमा लगाने आये थे लेकिन जाम में फंसकर वो अभी तक बांकेविहारी मंदिर तक नहीं पहुंच पाए है.