मथुरा: एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंगलवार को छात्रों के जनरल प्रमोशन और फीस माफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र को ज्ञापन सौंपा. मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिना क्लास लगे बच्चों की परीक्षा लेना उचित नहीं है. अभिलंब बच्चों को अगली क्लास के लिए प्रमोट कर देना चाहिए. 3 महीने से काम धंधे बंद होने के चलते लोगों के जेब में पैसा नहीं है. वह अपने बच्चों की फीस देने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए सरकार को 3 महीने की स्कूल और कॉलेज के बच्चों की फीस माफ कर देनी चाहिए.