मथुरा : पिछले तीन दिनों से एनएसजी कमांडो व एटीएस की टीम द्वारा जनपद मथुरा में मॉकड्रिल की जा रही थी. यह मॉकड्रिल प्रमुख मंदिर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था को आयोजित की गई थी. शनिवार दोपहर बाद वेटरनरी विश्वविद्यालय परिसर के किसान भवन में एनएसजी कमांडो, सीआईएसएफ, एटीएस की टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा डिब्रीफिंग की गई. सुरक्षा व्यवस्था में आई खामियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई.
लखनऊ में एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों के बाद मथुरा में हाई अलर्ट अलर्ट है. आतंकियों के पास से मन्दिरों के नक्शे मिलने के बाद मथुरा में एनएसजी और एटीएस ने जॉइंट मॉकड्रिल किया. शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के किसान भवन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में आई खामियों को लेकर एनएसजी कमांडो, एटीएस की टीम, सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस द्वारा डीब्रीफिंग की गई. किसान भवन में करीब दो घंटे तक हुई विस्तृत चर्चा के बाद, अधिकारियों ने तीन दिवसीय सुरक्षा व्यवस्था कार्यक्रम का आज समापन किया.
लखनऊ में पिछले दिनों पकड़े गए अलकायदा संगठन के आतंकवादियों के बाद जिले के प्रमुख मंदिर और रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जनपद में हाई अलर्ट जारी है. मंदिरों के आसपास आने वाले श्रद्धालुओं की सघनता से चेकिंग की जा रही है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पडे़ं- बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे की नाबालिग पत्नी खुशी दुबे की जमानत अर्जी खारिज
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया पिछले 3 दिनों से जनपद के प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा था, आज वह कार्यक्रम संपन्न किया गया. वेटरनरी विश्वविद्यालय के किसान भवन में एनएसजी कमांडो, एटीएस की टीम, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में आई खामियों को लेकर अधिकारियों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई. भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना जनपद में होती है, तो टीम द्वारा समय पर निस्तारण किया जा सकता है.
मॉकड्रिल के समय हैंड ग्रेनेड फटने से सब इंस्पेक्टर घायल
पिछले तीन दिनों से चल रहे मॉकड्रिल का आज समापन हो गया. लेकिन श्रीकृष्ण जन्मस्थान और रिफायनरी पर किये गए जॉइंट मॉकड्रिल के दौरान एक हादसा भी हो गया. यहां शाही ईदगाह मस्जिद के पास जब सुरक्षाकर्मी डमी आतंकियों को घेरने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक डमी हैंड ग्रेनेड फट गया. हैंड ग्रेनेड फटने से ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर टेकचंद की आंख में चोट लग गई. उन्हें घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है.