मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए अस्थाई सेंटर बनाए गए हैं. यहां निरीक्षण करने के दौरान नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं से नाराज दिखाई दिए. इसके बाद नोडल अधिकारी ने पुलिसकर्मी और तहसीलदार को फटकार लगाई. उन्होंने कहा इस संबंध में जिला प्रशासन के खिलाफ शासन को लिखित में शिकायत भेजी जाएगी.
राजस्थान और हरियाणा की ओर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके कारण दोनों सीमाओं पर जिला प्रशासन ने प्रवासी अस्थाई सेंटर बनाए हैं. जाजम पट्टी पुलिस चौकी के पास मुरलीधर महाविद्यालय में मजदूरों के लिए अस्थाई सेंटर बनाया गया है, लेकिन जिला प्रभारी नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं से नाराज दिखे. उन्होंने पुलिसकर्मियों और गोवर्धन तहसीलदार अजय कुमार को फटकार लगाई.
नोडल अधिकारी कुणाल सिल्कु ने कहा तीन दिनों से यूपी और राजस्थान बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को लेकर हंगामा मचा हुआ है लेकिन जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की. इनको समय पर पीने के लिए पानी और भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. आज निरीक्षण किया गया तो सेंटर के प्रभारी मौके पर नहीं मिले. इस संबंध में जिला प्रशासन के खिलाफ शासन को लिखित में शिकायत भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें- मथुरा: मंडी प्रशासन ने सुना जरूरतमंदों का दर्द, मदद के बढ़ाए हाथ