मथुरा: बुधवार को आगरा के दीवानी कचहरी में महिला अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके चलते प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है. वहीं मथुरा में ईटीवी भारत ने कचहरी और दीवानी परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे मिली. कचहरी परिसर के गेट पर एक भी सिपाही नहीं मिला.
- बुधवार को यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- मथुरा कचहरी और दीवानी परिसर में सुरक्षा के नाम पर एक भी सिपाही तैनात नहीं है.
- वहीं मैगनेट डिटेक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं था.
- मथुरा दीवानी परिसर में 2013 में अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया.
- 2010 में भी महिला अधिवक्ता को गोली मारकर घायल किया गया था.
- इसके बाद भी मथुरा कचहरी परिसर में सुरक्षा राम भरोसे है.
क्या है अधिवक्ताओं का कहना-
अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मथुरा कचहरी और दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के साथ कई वारदात हो चुके हैं. फिर भी जिला प्रशासन ने परिसर की सुरक्षा के नाम पर एक भी सिपाही तैनात नहीं किए हैं.
अधिवक्ता रमेश कुमार ने बताया कि आगरा में हुई अधिवक्ता के साथ घटना काफी निंदनीय है. मथुरा दीवानी परिसर में सुरक्षा के नाम से खिलवाड़ किया जा रहा है. कोई भी परिसर के अंदर असलहा लेकर आ सकता है.