मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही सामने आई है. राया के रहने वाले राजीव की पत्नी गर्भवती थी, जिसके उपचार के लिए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 दिसंबर की रात में लाया गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी नर्स और डॉक्टर न होने के कारण गर्भवती महिला ने केंद्र की गैलरी के फर्श पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गई.
केंद्र की लापरवाही से फर्श पर दिया गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म
- मामला राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
- राया के रहने वाले राजीव की पत्नी गर्भवती थी.
- महिला के उपचार के लिए उसे सोनई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस दौरान कोई भी डॉक्टर और नर्स नहीं मौजूद थे.
- केंद्र का गेट खटखटाने के बाद भी केवल सुरक्षा गार्ड ही बाहर निकला.
- गार्ड ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई नहीं है.
- गर्भवती महिला की उस दौरान हालत गंभीर थी, जिसके चलते अस्पताल में घुसते ही महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया.
- केंद्र के लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गई.
- पीड़ित परिवार का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो दवाई मिलती है, न ही उपचार.
- केंद्र में कोई भी कोई मौजूद नहीं रहता है.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह से बात की तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बचाव करते नजर आए. चिकित्सक ने बताया कि जिस स्टाफ नर्स की ड्यूटी थी वह वहां मौजूद नहीं थी. डॉक्टर मौजूद थे, लेकिन बच्चा पहले से ही मृत था. गर्भवती महिला की हालत अधिक गंभीर थी, जिसके चलते उसने गैलरी के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: जन औषधि केंद्र में दवाइयों की कमी, मायूस हो लौट रहे मरीज