मथुरा : रोजाना होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कहीं न कहीं लोगों की यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं अधिक होती हैं. सही तरीके से वाहन चलाने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. मथुरा में सामाजिक संस्थाएं जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रही हैं.
सही तरीके से वाहन चलाने से हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और सामने वाले को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
नुक्कड़ नाटक से लोगों को दी जानकारी
- हमें बिना हेलमेट के या बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन को नहीं चलाना चाहिए.
- सड़क पार करते समय चारों तरफ देख कर ही सड़क पार करनी चाहिए.
- वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए.
- भीड़भाड़ वाली सड़कों पर तिरछी गाड़ियां नहीं चलानी चाहिए.
यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक के लिए अति आवश्यक है. जिससे हम सुरक्षित रहकर कानूनी कार्रवाई से भी बच सकते हैं. अधिकतर लोग यातायात के नियमों की जानकारी के अभाव में सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. इससे कभी-कभी अपने साथ-साथ दूसरे व्यक्ति की भी जान खतरे में आ जाती है. इससे बचने के लिए हमें यातायात नियमों का सही तरह से पालन करना चाहिए.