मथुरा: सांसद हेमा मालिनी(MP Hema Malini) के प्रयास के चलते ब्रज वासियों को नई रेल बस सेवा की सौगात मिली है. रविवार को मथुरा जंक्शन के यार्ड से रेल बस का पहला ट्रायल मथुरा से वृंदावन के बीच किया गया जो कि सफल रहा. नई बस रेल सेवा मथुरा(Bus Rail Service Mathura) से वृंदावन प्रतिदिन दो चक्कर लगाएगी. रेल बस में सवार यात्री आरामदायक महसूस करेंगे. सैलानियों को देखते हुए रेल बस काफी आकर्षक बनाई गई है.
नई बस रेल सेवा का हुआ ट्रायल:मथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली नई बस रेल सेवा का पहला ट्रायल(new rail bus Trial in mathura ) रविवार को मथुरा जंक्शन के यार्ड से किया गया. रेल बस की कुल लागत 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. रेलबस में यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सीटें लगाई गई हैं. रेल बस सेवा के अंदर चार्जिंग प्वाइंट, पानी की बोतल, कैप यात्रियों के सामान रखने का स्पेस दिया गया है.
मथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली नई रेल बस सेवा की कुछ ही दिनों बाद प्रतिदिन आवाजाही शुरू हो जाएगी. रेल बस सेवा में ब्रज वासियों के साथ-साथ देशी और विदेशी पर्यटक भी इसमें सवार हो सकेंगे. मथुरा वृंदावन में हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं.
नई रेल बस सेवा आरामदायक कुशन युक्त सीट स्टील बॉडी की बनाई गई हैं एलमुनियम फ्लोर, मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग की भी सुविधा है. पैसेंजरों के लिए एंड्राइड साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है. पूरी रेल बस सीसीटीवी कैमरे से लैस है. अत्याधुनिक ड्राइवर एलईडी डिस्प्ले और कंट्रोल की सुविधा रखी गई है. रेल बस के बाहर भीतर आकर्षक धार्मिक आकृतियां बनी हुई हैं. बस में 44 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. इसका किराया मात्र 30 रुपए प्रति यात्री है.
यह भी पढे़ं:लखीमपुर: उम्मीदों की रेल का हुआ सफल इंजन ट्रायल, जल्द चलेगी रेल
यार्ड प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया रविवार को मथुरा वृंदावन के बीच नई रेल बस सेवा का ट्रायल किया गया, जो कि सफलतापूर्वक रहा. जल्दी यह नई रेल बस नियमित रूप से चलेगी. दूरदराज से आने वाले भक्तों और ब्रज वासियों को ध्यान में रखकर नई रेल बस जसवंतनगर से बनकर आई है. इसकी कुल लागत 4 करोड़ रुपए है.
यह भी पढे़ं:कुशीनगर : थावे रेल लाइन पर हुआ इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल, 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन