मथुरा: जिले के नगर निगम मथुरा वृंदावन ने लोगों की समस्या सुनने का एक अनोखा तरीका निकाला है. नगर निगम की टीम बाइक्स पर सवार होकर घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुन रही है. इसी क्रम में नगर आयुक्त रविंद्र ने नगर निगम की टीम के साथ मोटरसाइकिल पर लोगों की समस्या सुनने के लिए निकल पड़े. लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए, इस बीच निगम का स्टाफ वहां आ गया, तब क्षेत्रीय लोग समझ पाए कि उनके द्वार पर नगर निगम का सबसे बड़ा अधिकारी उनकी पीड़ा समझने के लिए आया है, जिसके बाद लोगों ने नगर आयुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. नालियों का ओवरफ्लो होता पानी सड़कों पर हिचकोले मार रहा है, जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट में काफी समय से चली आ रही मकान फटने की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए लोगों की पीड़ा समझने के लिए नगर निगम मथुरा वृंदावन ने एक अनोखा तरीका निकाला है, जिसके तहत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी बाइक्स पर सवार होकर घर-घर जाकर लोगों की पीड़ा सुन रहे हैं.
इसी क्रम में नगर आयुक्त नगर निगम की टीम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट की कुंज गलियों में लोगों की समस्या सुनने के लिए घर-घर पहुंचे, जहां लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से मकान फटने की समस्याएं चली आ रही है, लेकिन काफी शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो हुआ. वहीं नालियां टूटी-फूटी पड़ी हुई हैं, जिसके चलते सड़कों पर गंदा पानी हिचकोले मारता रहता है.
नगर आयुक्त ने दी जानकारी
वहीं नगर आयुक्त ने लोगों की समस्या सुनकर उन्हें समय रहते समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि मकान फटने की समस्या को देखते हुए पहले भी क्षेत्र का निरीक्षण कराया गया था. इसके चलते काफी बातें सामने आई हैं. सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण भी मकान फट रहे हैं. वहीं दिल्ली के एक्सपर्ट को बुलाकर क्षेत्र का और निरीक्षण कराया जाएगा और सारी चीजों को जोड़कर यहां की समस्या का निदान किया जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्र में गंदगी आदि की समस्या है, जिसे संज्ञान लेते हुए तत्परता के साथ जल्द ही दूर कराया जाएगा.
समस्याओं के समाधान में जुटा नगर निगम
जनपद मथुरा में नगर निगम मथुरा वृंदावन के लोगों से लगातार मिल रही है और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसका समाधान करने की कोशिश कर रही है. नगर निगम के आला अधिकारी टीम के साथ लोगों के मोहल्लों में घर-घर जाकर उनकी समस्या को समझ रहे हैं. समस्या को जल्द ही दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में नगर निगम के नगर आयुक्त अपनी एक टीम के साथ शहर के हृदय स्थल होली गेट की कुंज गलियों में घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे.