ETV Bharat / state

श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी मस्जिद को हटाने को लेकर आंदोलन की तैयारी, साधु-संतों ने बनाई रणनीति - श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण(Sri Krishna Janmabhoomi episode in Mathura) को लेकर राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे देश से साधु-संत और धर्माचार्य शामिल हुए. जिसमें मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटवाने से लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:57 PM IST

श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय चिंतन शिविर

मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों साधु-संत, धर्माचार्य और महामंडलेश्वरों ने शिरकत की. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी अवैध मस्जिद को हटाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन साधु-संतों और जन सहयोग से चलाया जाएगा. वहीं, 6 दिसंबर को परिसर में 11 लाख दीपक से पूरा परिसर जमगमा उठेगा.



वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मस्थली अयोध्या में 6 दिसंबर को शौर्य दिवस हर्षो उल्लास के साथ जाता है. इस बार शौर्य दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में साधु, संत, धर्माचार्य और महामंडलेश्वर के द्वारा 11 लाख दीपदान किया जाएगा. जिससे पूरा परिसर दीपदान की रोशनी से जगमगा उठेगा.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में बनी अवैध शाही ईदगाह मस्जिद जोकि मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर बनवाई थी. जिसे हटवाने को लेकर न्यायालय में कई मामले विचारधीन है. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय चिंतन शिविर में साधु- संत, महामंडलेश्वर और धर्माचार्य ने मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अपना सहयोग तन-मन-धन से करने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष को जान का खतरा, बोले- विदेशी आतंकी कर सकते हैं मेरी हत्या

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में धोती और साड़ी में ही कर सकेंगे दर्शन, न्यास कर रहा प्रस्ताव लाने की तैयारी

श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय चिंतन शिविर

मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों साधु-संत, धर्माचार्य और महामंडलेश्वरों ने शिरकत की. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी अवैध मस्जिद को हटाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन साधु-संतों और जन सहयोग से चलाया जाएगा. वहीं, 6 दिसंबर को परिसर में 11 लाख दीपक से पूरा परिसर जमगमा उठेगा.



वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मस्थली अयोध्या में 6 दिसंबर को शौर्य दिवस हर्षो उल्लास के साथ जाता है. इस बार शौर्य दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में साधु, संत, धर्माचार्य और महामंडलेश्वर के द्वारा 11 लाख दीपदान किया जाएगा. जिससे पूरा परिसर दीपदान की रोशनी से जगमगा उठेगा.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में बनी अवैध शाही ईदगाह मस्जिद जोकि मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर बनवाई थी. जिसे हटवाने को लेकर न्यायालय में कई मामले विचारधीन है. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय चिंतन शिविर में साधु- संत, महामंडलेश्वर और धर्माचार्य ने मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अपना सहयोग तन-मन-धन से करने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष को जान का खतरा, बोले- विदेशी आतंकी कर सकते हैं मेरी हत्या

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में धोती और साड़ी में ही कर सकेंगे दर्शन, न्यास कर रहा प्रस्ताव लाने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.